home page

साइकिल चलाना सुलभ और तनाव मुक्त साधन, विश्व साइकिल दिवस पर जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 | 
Cycling is an easy and stress-free mode of transport, awareness programme organised at JCD Vidyapeeth, Sirsa on World Bicycle Day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा मेंविश्व साइकिल दिवसके अवसर पर आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को साइकिल के नियमित उपयोग हेतु प्रेरित करना और इसके बहुआयामी लाभों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ताडॉ. जयप्रकाश जीने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, "साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। यह एक सरल, सुलभ, सस्ता, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन का साधन है, जिसे हर वर्ग और आयु के व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपना सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि आज की जीवनशैली में जहां तनाव, चिंता, मोटापा और मानसिक असंतुलन आम समस्याएं बन चुकी हैं, साइकिल चलाना इन सभी से राहत पाने का एक प्रभावी माध्यम बन सकता है। "नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाने से हृदय मजबूत होता है, फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है, मांसपेशियों की ताकत में सुधार होता है और मानसिक तनाव में कमी आती है। इसके अलावा यह डिप्रेशन से लड़ने में भी सहायक सिद्ध होता है।"

WhatsApp Group Join Now

डॉ. जयप्रकाश ने युवाओं को विशेष रूप से साइकिल को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हमें साइकिल को केवल एक वाहन के रूप में नहीं बल्कि एक जीवनशैली के रूप में अपनाना चाहिए। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि शहरी प्रदूषण को भी कम करता है।" उन्होंने बताया कि साइकिल एकमात्र ऐसा वाहन है जो न तो ईंधन पर निर्भर करता है और न ही प्रदूषण फैलाता है।

कार्यक्रम के दौरान"साइकिल चलाएं, स्वास्थ्य पाएं, पर्यावरण बचाएं"जैसे नारे लगाते हुए एकप्रतीकात्मक साइकिल रैलीका आयोजन भी किया गया। इस रैली में जेसीडी विद्यापीठ के विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और परिसर के चारों ओर चक्कर लगाकर आमजन को साइकिल अपनाने का संदेश दिया