home page

सिरसा में 2 दिवसीय फल एक्सपो में किसानों ने सीखे बागवानी के गुर, नवीनतम तकनीकों से हुए रूबरू

 | 
Farmers learned the tricks of gardening in the 2-day fruit expo in Sirsa and came face to face with the latest technologies
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो 2025 के दूसरे दिन बुधवार को किसानों को नींबू वर्गीय, अनार, अमरूद, खजूर, जैतून, आडू, नाशपाति की आधुनिक उत्पादन तकनीक, विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक, कृषक समुदाय की आय में वृद्धि करने आदि के बारे जागरूक किया गया। मेले के दूसरे दिन 954 किसानों ने पंजीकरण करवाते हुए प्रदर्शन प्लांट और स्टाल का अवलोकन करते हुए बागवानी से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में जानकारी ली। समारोह के दौरान जिला सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।


तकनीकी सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक डॉ. सत्यबीर शर्मा, विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, उद्यान अधीक्षक डॉ. शिवानी, विशेषज्ञ डॉ. रिंकू ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी।

इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने केंद्र पर संचालित उच्च हरित गृह का निरीक्षण किया और वहाँ उत्पादित हाइब्रिड सब्जियों की पौध को किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि यह प्रयास किसानों की आय को दोगुना करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे नवीन तकनीकों को अपनाकर बागवानी को अधिक उत्पादक और लाभकारी बनाएं। यह एक्सपो इस बात का प्रमाण है कि अगर हम वैज्ञानिक तकनीकों और आधुनिक विधियों को अपनाए, तो हम न केवल अपनी पैदावार को बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी आमदनी को भी कई गुना बढ़ा सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now