हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छात्रों को तोहफा, स्कूल जाने के लिए उपलब्ध कराई बस सुविधा

mahendra india news, new delhi
हरियाणा में प्रदेश के मुख्यमंत्री समय समय पर अनेक योजना चला रहे हैं। इसी के तहत अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के स्कूली छात्रों को राहत देते हुए मुफ्त परिवहन सुविधा की शुरुआत की है। छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना की घोषणा की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि 50 से अधिक बच्चे होने पर बस सेवा और 30 से 40 छात्रों पर मिनी बस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गांव में 50 से अधिक विद्यार्थी होने पर दूर-दराज के स्कूल में जाने के लिए अब परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिस गांव में 30 से 40 छात्र हैं, वहां पर मिनी बस, जिस गांव में 5 से 10 विद्यार्थी हैं, वहां पर शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस योजना को करनाल के गांव रतनगढ़ के जनसंवाद कार्यक्रम में शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना को प्रथम चरण में करनाल जिला और उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में लागू की जाएगी।
इस गांव में आज यानि सोमवार को सुबह सात बजे रोडवेज विभाग की बस विद्यार्थियों का इंतजार करती हुई नजर आई। यह बस विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने और फिर घर छोडऩे का कार्य करेगी। इस सुविधा का राशि जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा और यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।