home page

प्रदेश स्तरीय योगा कंपीटिशन में सिरसा के शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

स्कूल में खिलाडिय़ों को किया सम्मानित 
 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
स्कूल में खिलाडिय़ों को किया सम्मानित 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के हिसार में डीएन कॉलेज के अंदर हुई हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन टूर्नामेंट में सिरसा के शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने सिल्वर व कांस्य पदक पर कब्जा किया है। ऐसा कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। स्कूल में पहुंचने पर खिलाडिय़ों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूल की प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की चार छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें आर्टिस्टिक पेयर जूनियर गल्र्ज में नुपुर इंसां व सुमेघा ने सिल्वर, आरजू व कायना नारंग ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

हरियाणा में डांस का दंगल में ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को एक और मौका

प्राचार्या डा. पूनियां ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों व कोच को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै। सरकार भी लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लेकर आ रही है। 


प्राचार्या डा. पूनियां ने कहा कि शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल में विद्यार्थियों के अनुरुप सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया योग रुपी पौधा गुरुजी ने ही लगाया था और उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलकर गल्र्ज स्कूल के विद्यार्थी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हंै। उन्होंने इस सफलता का डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत सिंह को दिया, जिनकी पावन प्रेरणा से स्कूल लगातार बुलंदियों को छू रहा है।