home page

हरियाणा मेंं एसवाईएल नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे घायल, 2 गंभीर

 | 
School bus falls into SYL canal in Haryana, 8 children injured, 2 critical
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में कैथल जिले से हैं। जहां नौच गांव में सोमवार सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जानकारी के अनुसार स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी, इसी दौरान बस सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर में गिर गई, इस घटना में बस के अंदर सवार 8 बच्चे घायल हो गये है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस चालक और महिला परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि जब पिहोवा की गुरु नानक अकादमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। जैसे ही गांव के डेरों से आ रही थी। सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजरते वक्त बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, दिक्कत आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद बस सीधे नहर में जा गिरी।

घायल बच्चों को अस्पताल में करवाया भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस में कुल 8 बच्चे सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस चालक और महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now