home page

हरियाणा की इस अनाज मंडी में दिनदहाड़े धान की चोरी, मंडी प्रधान ने एसपी से मिलकर की शिकायत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

 | 
Paddy theft in broad daylight in this grain market of Haryana, market head met SP and complained, demanded to increase security
mahendra india news, new delhi

अनाज मंडियों में धान की आवक तेजी से हो रही है। लेकिन प्रशासन की ओर से मंडी में सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसी का फायदा उठाते हुए चोर मंडी में रखा हुआ धान चुराकर ले गए। खास बात तो यह है कि चोरों ने जिन दुकानों के आगे रखा हुआ धान चुराया है, उसमें मंडी के प्रधान मनोहर मेहता की दुकान भी शामिल है। चोरी की इस घटना के बाद से आढ़तियों में जहां डर है, वहीं प्रशासन के खिलाफ रोष भी है। आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता व सह सचिव महावीर शर्मा ने इस बारे में एसपी विक्रांत भूषण से मिलकर शिकायत की है।


आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि इस समय मंडी में सभी दुकानों के आगे धान के भरे हुए बैग रखे हुए हैं। गत दिवस बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े चार दुकानों के आगे से एक-एक बैग धान की चोरी की है। चोर धान का बैग बाइक पर ही लादकर ले गए। उन्होंने बताया कि उनकी खुद की दुकान मंडी में स्टेडियम रोड पर है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे एक बाइक पर दो युवक मंडी में आते हैं। युवक आसपास देखते हैं और जब उन्हें तसल्ली हो जाती है कि उन्हें कोई नहीं देख रहा है, तब युवक बाइक को धान के रखे हुए बैग के पास खड़ी करता है। एक युवक बाइक से उतरता है और धान का भरा हुआ बैग बाइक पर रखकर वहां से भाग जाते हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में तीन अन्य दुकानों पर भी इसी तरह से अलग-अलग समय में एक-एक बैग धान चुराया गया है। इनमें एक फर्म संतलाल रामनारायण शामिल है। दो अन्य दुकानें भी है जिन्होंने पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधान ने सभी आढ़तियों से भी अपील की है कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए दिन में भी अपने माल का ध्यान रखे।


एसपी से मिलकर की शिकायत
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि चोरी की घटना के बाद से आढ़तियों में डर है। इसलिए वे आज एसपी विक्रांत भूषण से मिले। उनके साथ आढ़ती एसोसिएशन के सहसचिव महावीर शर्मा भी थे। उन्होंने मंडी में सीजन के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया है कि सिरसा मंडी में दिन के वक्त सुरक्षा के लिए 15 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि बाइक पर कोई भी व्यक्ति धान का बैग लादकर ले जाएगा तो उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now