29 मार्च 2025 का मौसम: हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में कल ऐसा रहेगा मौसम

मौसम में कल शनिवार यानि 29 मार्च को भी बदलाव देखने को मिलेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक तापतान कम होने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर तक सक्रिय है, जिसकी धुरी समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 68 डिग्री पूर्व देशांतर और 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है।
एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से उत्तर केरल तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए गुजर रही है।
एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर समुद्र तल से ऊपर स्थित
मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात होने की उम्मीद है।
अरुणाचल प्रदेश, केरल और दक्षिणी कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। अगले 2 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी।
देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक कम हुआ है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।