शादी में आ रही अड़चने को दूर करेंगे तुलसी विवाह के दिन के यह अचूक उपाय, जल्द बनेंगे शादी के योग
तुलसी विवाह 24 नवंबर यानि शुक्रवार के दिन किया जाएगा

mahendra india news, new delhi
इस वर्ष तुलसी विवाह 24 नवंबर यानि शुक्रवार के दिन किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शादी का योग नहीं बन रहा तो उसे तुलसी विवाह के दिन कुछ उपायों को करना बहुत ही अच्छा रहेगा। यदि व्यक्ति इन उपायों को अपनाता है तो उसके जल्द ही शादी के योग बनने लगेंगे। हिंदू धर्म में तुलसी को सबसे पवित्र पौधा में से एक माना जाता है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह किया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के साथ किया गया था। इनका विवाह चिर काल से कार्तिक महीने में आयोजित किया जाता है। ऐसे में आइए विस्तार में जानते हैं कि तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त के साथ शीघ्र विवाह के 3 अचूक उपायों के बारे में।
पंचांग के मुताबिक 23 नवंबर की रात्रि 9 बजकर 1 मिनट से द्वादशी तिथि का आरंभ होगा, इसका समापन अगले दिन 24 नवंबर को शाम 07. 6 मिनट पर होगा। यदि उदय तिथि से देखा जाए तो तुलसी विवाह 24 नवंबर के दिन मनाया जाएगा।
आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु कमजोर हो तो उसकी विवाह में परेशानी आने लगेगी, इससे बचने के लिए व्यक्ति को तुलसी विवाह के दिन जल में हल्दी मिलाकर मां तुलसी को अर्पित करना होगा, इसके साथ ही मां तुलसी के मंत्र ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा का जाप करें। इस उपाय को करने से गुरु की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरे उपाय में व्यक्ति को माता तुलसी के साथ भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए, दरअसल भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। ऐसे में व्यक्ति मां तुलसी की विधि विधान से पूजा करता है तो उससे भगवान विष्णु खुश रहते हैं. यही वजह है व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होने लगती है और विवाह के योग बनने लगते हैं।
इसी के साथ साथ तीसरे उपाय में व्यक्ति को तुलसी विवाह के दिन सुबह उठकर नहाकर विधि विधान से तुलसी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही तुलसी माता को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने से विवाह के योग बनने लगते हैं।