सिरसा कुश्ती प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव, अब इस दिन होंगे कुश्ती के मुकाबले
Change in the date of Sirsa wrestling competition, now wrestling matches will be held on this day

हरियाणा प्रदेश के जिला सिरसा में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होने वाली बहुप्रतीक्षित कुश्ती प्रतियोगिता सिरसा कुमार एवं कुमारी तथा सिरसा केसरी (पुरुष व महिला वर्ग) की तिथि में बदलाव किया गया है। यह प्रतियोगिता पहले 2 जून से 3 जून तक प्रस्तावित थी, जिसे अब संशोधित कर 04 जून से 05 जून को आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
सिरसा के जिला खेल अधिकारी जगदीप ने सभी पहलवानों, कोचों तथा अखाड़ा संचालकों से कहा है कि इस प्रतियोगिता के दौरान सभी आयु वर्गों के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतिभागियों का वजन सुबह सात बजे से नौ बजे तक लिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी खिलाड़ी वजन के लिए पात्र नहीं होगा। कुश्ती मुकाबले ठीक दस बजे शुरू कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुषों के फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन दोनों प्रकार के मुकाबले सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में होंगे। महिला वर्ग में केवल फ्री स्टाइल के मुकाबले होंगे और वह भी इन्हीं तीन वर्गों में विभाजित होंगे। सीनियर महिला वर्ग के लिए वजन श्रेणियां 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किलोग्राम निर्धारित की गई हैं।
सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग के लिए श्रेणियां 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलोग्राम निर्धारित की गई है। वहीं, सीनियर पुरुष ग्रीको रोमन वर्ग में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किलोग्राम की श्रेणियां रहेंगी। जूनियर (अंडर 21) पुरुष और महिला वर्गों में भी यही वजन श्रेणियाँ मान्य रहेंगी।
सब-जूनियर (अंडर 17) महिला वर्ग की वजन श्रेणियाँ 36-40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, 73 किलोग्राम निर्धारित की गई है। सब-जूनियर पुरुष फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों में वजन श्रेणियाँ 41-45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 किलोग्राम निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि सिरसा कुमार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी का वजन 74 किलोग्राम तक होना अनिवार्य है, जबकि सिरसा केसरी प्रतियोगिता के लिए 74 से 125 किलोग्राम तक वजन अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपने ओरिजिनल दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है।