आईपीएल में पंजाब किंग्‍स की भिड़ंत आरसीबी से, विजेता की सीधे फाइनल में होगी एंट्री, किसके साथ किसका होगा मुकाबला देखे लिस्ट

 | 
  आईपीएल में पंजाब किंग्‍स की भिड़ंत आरसीबी से, विजेता की सीधे फाइनल में होगी एंट्री, किसके साथ किसका होगा मुकाबला देखे लिस्ट
mahendra india news, new delhi

आईपीएल अब अंतिम दौर में चल रहा है। आईपीएल के अंतिम लीग मैच के समापन के बाद प्‍लेऑफ का दौर तय हो चुका है। आपको बता दें कि आरसीबी ने मंगलवार रात्रि को लखनऊ को 6 विकेट से हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में द्वितीय स्‍थान हासिल किया। अब पहले क्‍वालीफायर में जगह बना ली। पंजाब किंग्‍स नंबर-1 पर रही और पहले क्‍वालीफायर में उसकी भिड़ंत आरसीबी से होगी। गुजरात और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 

आपको बता दें कि अब 70 लीग मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की बारी है, इसकी शुरुआत 29 मई 2025 यानि कल से होगी। आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें हैं- पंजाब किंग्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है। 

पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वीरवार को पहला क्‍वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर होगा। लीग चरण में अंक टेबल में पंजाब किंग्‍स शीर्ष स्‍थान पर रही। 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने 2014 के बाद प्रथम बार पहले क्‍वालीफायर में एंट्री की है। वहीं मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now

आपको ये भी बता दें कि पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्रथम क्‍वालीफायर में जो विजेता बनेगा, उसकी सीधे फाइनल में प्रवेश होगा। विजेता टीम 3 जून 2025 को होने वाले फाइनल की तैयारी करेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और अवसर मिलेगा। वो दूसरा क्‍वालीफायर खेलने जाएगी।

करो या मरो मैच
इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जो टीम विजेता बनेगी, वो दूसरे क्‍वालीफायर में जाएगी, जबकि जो टीम हार जाएगी, उसका सफर खत्म हो जाएगा। यानी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।


गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम कुछ मुकाबलों में उसके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। उसके लिए 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना आसान नहीं होगा। 

क्‍वालीफायर 2 में कौन भिड़ेगा
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि प्रथम क्‍वालीफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्‍वालीफायर में मुकाबला करेगी। इस मुकाबलें में जो जीतेगा, उसका फाइनल में प्रवेश होगा। प्‍लेऑफ में प्रथम और द्वितीय क्‍वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा, जबकि एलिमिनेटर मुकाबला मुल्‍लांपुर में होगा।

प्‍लेऑफ का कार्यक्रम
29 मई 2025- प्रथम क्‍वालीफायर - पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला 
30 मई - एलिमिनेटर मैच - गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 
1 जून - दूसरा क्‍वालीफायर
3 जून - फाइनल

News Hub