लखनऊ सुपरजायंट्स व सनराइजर्स हैदरबाद के बीच इकाना की पिच पर आज होगा मुकाबला, जानिए पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाजों की होगी मौज

 | 
Today there will be a match between Lucknow Supergiants and Sunrisers Hyderabad on the Ekana pitch, know whether the batsman or the bowler will have fun on the pitch
mahendra india news, new delhi

आईपीएम में एक बार फिर से कड़े मुकाबले देखने को मिल रहा है। आईपीएल में अब अपने अंतिम चरण में है जहां प्लेऑफ की जंग अपने जोर पर है। लखनऊ सुपरजायंट्स भी इसी रेस में है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम का सामना आज सनराइजर्स हैदरबाद से होने जा रहा है। हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है और अब उसकी कोशिश सिर्फ सम्मान बचाने की है।


आपको बता दें कि आज दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लखनऊ की नजरें प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर हैं। इस टीम के अभी 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक हैं। अंतिम-4 की दौड़ के लिए उसे हर मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। टीम की बल्लेबाजी ओपनर मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अलावा निकोलस पूरन पर निर्भर है। 


ऋषभ पंत की फॉर्म टीम के लिए चिंता की बात रही है, लेकिन आयुष बडोनी और अब्दुल समद ने अच्छा खेल रहे हैं। मयंक यादव एक बार फिर टीम में नहीं दिखेंगे क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं। आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी का खेलना भी तय है। 


कैसा खेलेगी इकाना की पिच?
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो यहां गेंदबाजों को सहायता मिलती है। यहां पर धीमी सतह स्पिनरों के लिए मदद मिलेगी, इससे ग्रिप और टर्न मिल सकता है। बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जाता है।

WhatsApp Group Join Now

वहीं, आईपीएल में इस ग्राउंड का औसत स्‍कोर 168-170 के बीच है। यहां की लाल मिट्टी की पिच फास्‍ट गेंदबाजों के लिए अच्छी उछाल और गति देती है। ऐसे में सोमवार को गेंद और बल्‍ले के बीच बराबर की टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

अगर बात करें यहां खेले गए कुल मुकाबलों की तो वह 19 है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले विजय हासिल की और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 मुकाबले में जीत मिली।

News Hub