गोबर से किसान की बदली तकदीर, वर्मी कंपोस्ट तैयार कर कमा रहे ही लाखों रुपये

 | 
गोबर से किसान की बदली तकदीर, वर्मी कंपोस्ट तैयार कर कमा रहे ही लाखों रुपये  

Vermi-Compost-Fertilizer : कई किसान अपनी मेहनत से तकदीर बदल लेते हैं। अब बात करते हैं किसान रामचंद्र चौधरी की, यूपी के महाराजगंज में कटका के रहने वाले रामचंद्र चौधरी, जो वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य करते हैं. कृषि से जुड़ा यह कार्य उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। प्रगतिशील रामचंद्र ने बताया कि वह पिछले 5 वर्ष से वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम कर रहे हैं.

किसान को अब वर्मी कंपोस्ट बनाने का अच्छा लंबा अनुभव हो गया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 45 दिन से 50 दिनों में वर्मी कंपोस्ट बनकर तैयार होती है। वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए उन्हें गोबर की जरूरत होती है, जो उन्हें गौसदन से भी मिल जाता है, इसी के साथ ही उन्हें जरूरी सामान के लिए अधिक मुश्किलें झेलने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। 

किसान ने बताया कि इस कार्य के लिए उसकी पत् नी भी सहयोग करती है। उन्होंने ये भी बताया कि यहां बने वर्मी कंपोस्ट को बेचने के लिए उन्हें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, किसान स्वयं उनके पास पहुंचकर वर्मी कंपोस्ट खरीदकर ले जाते हैं। इनके यहां 30 किलोग्राम के बोरी के रेट 225 रुपये होती है।

WhatsApp Group Join Now

वर्मी कंपोस्ट तैयार होते ही उनके यहां खरीदारों की भीड़ शुरू हो जाती है। वर्मी कंपोस्ट खरीदारों में किसान के साथ-साथ कुछ थोक व्यापारी भी उनके पास से वर्मी कंपोस्ट खरीद कर ले जाते हैं।