हरियाणा रोडवेज बस में चालक-परिचालक बिना वर्दी नजर आए तो होगी कार्रवाई, आदेश जारी
हरियाणा रोडवेज बसों में ड्राइवर और कंडक्टर को ड्यूटी के दौरान खाकी वर्दी पहनना अनिवार्य है। अगर ड्यूटी के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर वर्दी नहीं पहनता तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन मंत्री अनिल विज के कार्यभार संभालते ही इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यालय और रोडवेज महाप्रबंधक भी बार-बार निर्देश देते हैं।
रोडवेज विभाग में नजर आ रहा बदलाव
प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद रोडवेज में कई बड़े बदलाव हुए हैं। अब रोजाना ड्राइवर और कंडक्टर व अन्य कर्मचारी वर्दी में ड्यूटी करते दिखाई देते हैं। इस बार अनिल विज को परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। उके बाद से ही रोडवेज में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कर्मचारियों को मंत्री की छापेमारी का डर रहता है। इस कारण अक्सर चालक व परिचालक वर्दी में नजर आते हैं।
साल में दो बार देना होता है वर्दी भत्ता
डिपो में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार की ओर से साल में दो बार वर्दी भत्ता मिलता है। सरकार की ओर से यह भत्ता सर्दियों और गर्मियों के मौसम में दिया जाता है। प्रत्येक कर्मचारी को सरकार की ओर से वर्दी के तौर पर 1100 रुपये दिए जाते हैं। जो साल में 2200 रुपये देने का प्रावधान है। इन 1100 रुपये में कर्मचारियों को वर्दी सिलवाने के लिए कपड़ा खरीदना पड़ता है उसके बाद सिलवाने के लिए टेलर को पैसे भी देने पड़ते हैं।
बिना वर्दी कर्मचारी पर लगेगा जुर्माना
जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी ड्यूटी अगर बिना वर्दी के मिलता है तो उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। रोडवेज निदेशालय की ओर से पहले कर्मचारियों को वर्दन पहनकर ड्यूटी के आदेश दिए हैं। बार-बार कर्मचारियों को आदेश दिए जाते हैं।