home page

हरियाणा के बेटे ने विदेश में गाड़े झंडे, अमेरिका की धरती पर जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा के खिलाड़ी  विदेशों  में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
 | 
हरियाणा


हरियाणा के खिलाड़ी  विदेशों  में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। हेमंत ने गोल्ड मेडल जीतकर विदेश की सरजमीं पर झंडे गाड़ दिए हैं। अमेरिका के कोलोराडो में यह प्रतियोगिता हुई है।

गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव
90 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए हेमंत सांगवान ने फाइनल बाउट में  4-1 के स्कोर से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है।  हेमंत ने अंडर-19 आयु वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व किया है। 

गोल्ड मेडल तक ऐसे रहा सफर
हेमंत सांगवान ने अपने पहली फाइट में इटली के मुक्केबाज को हराते हुए अपने मजबूत इरादों का लोहा मनवाया है। अगले मुकाबले में हेमंत ने कोरियाई खिलाड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद अमेरिकी मुक्केबाज को हार का स्वादा चखाते हुए फाइन में एंटी मारी हौ फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया।

WhatsApp Group Join Now

युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
हेमंत के कोच हितेश देशवाल और मुख्य कोच विजय वर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर चारों और खुशी का माहौल है। हेमंत की खुशी का माहौल है।  गांव में आने पर परिजन उसका भव्य स्वागत करेंगे।  हेमंत की इस कामयाबी ने भारत का नाम एक बार फिर वैश्विक स्तर पर चमकाया है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।