IAS Success Story: कौन है IAS कीर्थाना? जिसके नाम से थर थर कांपते हैं अपराधी

 | 
 IAS Success Story: कौन है IAS कीर्थाना? जिसके नाम से थर थर कांपते हैं अपराधी 

IAS Success Story: आपने अक्सर कई फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस को आईएएस अफसर बनते देखा है। लेकिन आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के  बारे में बताने जा रहे हैं जिसने यूपीएससी क्लीयर करने के लिए एक्टिंग करियर छोड़ दिया। उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी में लगा दिया। इनका नाम है ‘एच एस कीर्थाना’ (HS Keerthana). कीर्थना अब कर्नाटक में IAS अधिकारी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन है IAS कीर्थाना?

एस एस कीर्थाना के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी इतनी भी आसान नहीं थी. लेकिन, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिरकार अपना सपना अपने दम पर पूरा किया. एस एस कीर्थाना ने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार काम किया और फिर अचानक ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और यूपीएससी की तैयारी में पूरा समय लगा दिया.

एच एस कीर्थाना की पहली पोस्टिंग
लगातार पांच बार असफल होने के बाद एच एस कीर्थाना ने अपने छठवें प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. अभिनेत्री की पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कर्नाटक के मांड्या जिले में हुई. कीर्थाना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने हब्बा, ओ मल्लिगे, उपेंद्र, ए, डोरे, मुदिना आलिया, लेडि कमिश्नर, गंगा-यमुना और सर्कल इंस्पेक्टर, जननी, पुतानी और चिगुरु ज जैसे चर्चित शोज में काम किया है. ऐसे में उनका अचानक मनोरंजन की दुनिया को छोड़ने का फैसला उनके साथ काम कर चुके कई लोगों के लिए हैरानी का सबब बन गया था.

WhatsApp Group Join Now

छठवीं बार में पास की परीक्षा.
एच एस कीर्थाना पहली बार 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में शामिल हुई थीं. इस परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होने के बाद 2 साल तक उन्होंने केएएस अफसर के रूप में काम किया. फिर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में शामिल हुईं. लगातार पांच प्रयासों के बाद 2020 में कीर्थाना ने यूपीएससी क्लियर किया और इसमें उन्होंने 167वीं रैंक हासिल की.


 

News Hub