home page

महंगाई से राहत, सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर; देखे क्या हो गया रेट

 | 
महंगाई से राहत, सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर;
mahendra india news, new delhi

गैस सिलेंडर को लेकर हमेशा चर्चा रहती है। गैस सिलेंडर पर सुबह से लेकर शाम तक खाने पीने की वस्तु बनाई जाती है। इसी बीच आज रविवार ाके जून माह के प्रथम दिन लोगों को महंगाई से राहत मिली है और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट कम कर दिए हैं, कंपनियो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 24 रुपये की कमी की है. नई दरें 1 जून 2025 से लागू हो गई हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


गैस सिलेंडर के रेट 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी नये रेट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1723.50 रुपये में मिलेगा,  पहले 1747.50 रुपये इसके रेट थे,  कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1826 रुपये में हो गई है, जो पहले 1851.50 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1674.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1699 रुपये थे, चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1881 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1906 रुपये में था। 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के रेटों में बदलाव किए गए हैं, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है।