home page

हरियाणा के सिरसा में श्री श्याम भक्त नंदू महाराज 30 अगस्त को आएंगे, विभिन्न सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

 | 
 हरियाणा के सिरसा में श्री श्याम भक्त नंदू महाराज को 30 अगस्त को आएंगे, विभिन्न सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
mahendra india news, new delhi

देश के प्रख्यात श्रीश्याम भक्त व गायक नंदू महाराज 30 अगस्त को सिरसा स्थित श्री राधाकृष्ण गोसेवा सदन रामनगरिया में गोसेवा के लिए आएंगे। श्री श्याम भक्तपवन शर्मा ने बताया कि इस दिन श्री श्याम भक्त नंदू महाराज सुबह 9 बजे नंदीशाला में सेवा करेंगे वहीं रात्रि 9 बजे जनता भवन में होने वाले संकीर्तन में भाग लेंगे। 

श्याम भक्तपवन शर्मा ने बताया कि उनके अलावा श्री श्याम भक्त परीक्षित शर्मा, रोहित शर्मा, संदीप गोयल, संजय बंसल व पवन शर्मा मंडीवाले इस संकीर्तन का संयोजन करेंगे। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में नंदू महाराज बाबा श्याम जी के प्रसिद्ध भजनों का गुणगान करेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश से नरेश बेरीवाल, इंदौर से नरेंद्र मित्तल, बरेली व दिल्ली से भी अनेक श्रीश्याम भक्त सिरसा आएंगे। 


नके अलावा बठिंडा से आने वाले भजन गायक बबली शर्मा व सिरसा से परीक्षित शर्मा तथा रिंकु गोयल कार्यक्रम में बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। पवन शर्मा ने बताया कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, श्री बाबा तारा के मुख्य सेवक गोविंद कांडा अपने अन्य परिजनों के साथ शामिल होंगे। विधायक गोपाल कांडा इस अवसर पर श्री श्याम जी के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। उन्होंने शहर के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत कर लाभ उठाएं। 

WhatsApp Group Join Now