home page

आज का मौसम : जन्माष्टमी पर इन प्रदेशों में होगी जबरदस्त बरसात, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

 | 
 आज का मौसम : जन्माष्टमी पर इन प्रदेशों में होगी जबरदस्त बरसात, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
mahendra india news, new delhi

जन्माष्टी पर्व को लेकर देशभर में धूम है। त्यौहार को लेकर जगह जगह झांकी निकाली जा रही है। आज सोमवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई प्रदेशों में भारी बरसात का अनुमान जारी किया गया है। इसी के साथ ही कई प्रदेशों येलो अलर्ट  जारी किया है।

इन प्रदेशों भारी बरसात
मानसून की अभी भी कई प्रदेशों में बरसात हो रही है। इससे कई जगह पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई प्रदेशों में भारी बरसात का अनुमान जताया है और अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के मुताबिक देश के एमपी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा समेत कई प्रदेशों में भारी बरसात की संभावना है।  आईएमडी ने मुंबई में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

इसी के साथ ही मौसम विभाग ने गुजरात में एक बार फिर भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में अत्याधिक बरसात और कुछ जगहों पर भारी बरसात का अनुमान जताया है। राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
 मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बरसात होने की उम्मीद जताई है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।