haryana के 2 लाख बेरोजगार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, सीएम मनोहर ने कहा स्वरोजगार अपनाकर जॉब देने वाले बनेंगे युवा

mahendra india news, new delhi
हरियाणा सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसे अपना कर युवाओं को भी फायदा मिले सके। प्रदेश में मौजूदा सत्र में 2 लाख बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के लिए कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 80 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया जा चुका है जिससे वह सक्षम हो सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवा स्वरोजगार के माध्यम से जॉब मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले युवा बनें। सीएम ने ये भी कहा कि कौशल योग्यता में 2 लाख बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं को कौशल विकास देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे जॉब देने वाले बनें।
CM मनोहर लाल ने शनिवार को विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के एक लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले युवाओं से संवाद में कहा कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत युवाओं को जॉब देना सरकार के लिए मुश्किल कार्य है। इसलिए सरकार ने बीड़ा उठाया है कि युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे जॉब मांगने वाले की अपेक्षा जॉब देने वाले बनें।
CM ने ये भी कहा कि आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो नवीनतम तकनीक के मुताबिक उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें। इसलिए प्रदेश में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर सारे देश में हरियाणा प्रदेश में अधिकतम अप्रेंटिस लगाए गये हैं। कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इसलिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति देने के लिए राज्य में अलग से एमएसएमई विभाग का गठन किया गया है।
सक्षम युवा योजना चलाने वाला हरियाणा पहले राज्य
मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं की संख्या काफी अधिक है। लेकिन ये युवा कई बार विदेश भेजने का झांसा देने वाले जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं। उन्हें विदेशों में शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया है। विदेश में रोजगार के अवसर तलाशने वाले युवाओं के कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाए गए। अब तक करीबन 26 हजार 895 युवाओं के पासपोर्ट बनाए गए हैं।
HARYANA देश का पहला राज्य है, जहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर माह 100 घंटे का मानद कार्य देने के लिए सक्षम युवा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत लगभग 4 लाख युवाओं को मानद कार्य उपलब्ध करवाया गया।