सिरसा में किसानों ने फूंके मोदी सरकार के पुतले, खनौरी मोर्चे पर एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित सभी मांगों को लेकर 46 दिनों से धरना जारी: कोटली
हरियाणा के सिरसा में भारतीय किसान एकता (बीकेई) द्वारा प्रकाश ममेरां व अंग्रेज सिंह कोटली की अध्यक्षता में सिरसा के सुभाष चौक में एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 46 दिनों से खनौरी मोर्चे पर आमरण-अनशन पर बैठे स. जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हुई सेहत की जि मेदार मोदी सरकार के पुतले फूंके गए। ममेरां ने कहा कि मोदी सरकार को सत्त्ता का घमंड इस कदर हो गया है कि वह किसानों की मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रही है 13 फरवरी से किसान आंदोलन खनोरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर चल रहा है।
26 नवंबर से खनोरी मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा भारत के कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसी भी वक्त दुखद घटना घट सकती है, लेकिन मोदी सरकार मौन बैठी हुई है। अंग्रेज सिंह कोटली ने बताया कि भारत के सभी गांवों में आज मोदी सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं। 13 जनवरी को नई कृषि नीति की प्रतियां जलाए जाएंगी। 26 जनवरी को सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जिसमें पूरे देश के किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे। इस मौके पर गुरजीत मान, सरदूल सिंह मोरीवाला, विनोद जांदू, वरिंदर कासन खेड़ा, त्रिलोक सिंह, दारा बकरियांवाली, जगदीश स्वामी, राजू फूलकां, सतनाम सिंह, पवन रोड सहित अन्य किसान उपस्थित थे।