किसान गेहूं कटाई कढ़ाई के समय बरतें विशेष सावधानी, नाथूसरी चौपटा के एसडीओ ने दिया ये सुझाव

 | 
नाथूसरी चौपटा के एसडीओ ने दिया ये सुझाव 
mahendra india news, new delhi

गेहूं कटाई कढ़ाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सिरसा के नाथूसरी चौपटा बिजली घर के एसडीओ विरेंद्र कंबोज ने किसानों से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, गेहूं की कटाई का मौसम आ गया है। अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपने खेत में लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर कुछ क्षेत्र की कटाई कर लें तथा सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रांसफार्मर का जीओ स्विच बंद कर दें, ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की अनहोनी से बचा जा सके।

इसी के साथ ही, यदि आपके खेत के आसपास से कोई बिजली की लाइन गुजर रही हो, तो विशेष सावधानी बरतें। कंबाइन, हार्वेस्टिंग मशीन या ऊंचाई वाली ट्रॉली पर चढ़ने से बचें और बिजली की लाइनों से उचित दूरी बनाए रखें, जिससे किसी भी अप्रिय दुर्घटना को रोका जा सके।

सुरक्षा उपायों के तहत, कृपया खेत में बनी हुई पानी की टंकी को भरकर रखें, ताकि यदि किसी कारणवश आग लगती है तो तुरंत उसे बुझाया जा सके।

इसके अतिरिक्त, यदि आपको अपने आसपास किसी भी बिजली की लाइन या ट्रांसफार्मर पर स्पार्किंग दिखाई दे, तो बिना विलंब किए तुरंत निकटतम बिजलीघर से संपर्क करें और लाइन बंद करने का अनुरोध करें, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके।

जैसा कि आप जानते हैं, इन दिनों खेतों में जाने वाली बिजली आपूर्ति (चाहे वह खेतों की ओर हो या गांव की ओर) सुरक्षा कारणों से सुबह से सायंकाल तक बंद रहती है। ऐसे में बार-बार फोन कर बिजली आपूर्ति चालू करने का अनुरोध न करें।

WhatsApp Group Join Now

हम आशा करते हैं कि आप हमेशा की तरह इस बार भी हमारा सहयोग करेंगे।
धन्यवाद
विरेंद्र सिंह एसडीओ, बिजली घर नाथूसरी चौपटा 

 

News Hub