home page

Haryana: हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CET परीक्षा को लेकर HSSC ने कही ये बात...

 | 
 Haryana: हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CET परीक्षा को लेकर HSSC ने कही ये बात...

Haryana CET Exam: Haryana के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। Haryana सरकार की तरफ से CET की Exam करवाने की तैयारी कर ली गई है। Haryana में यह Exam नवंबर महीने में होगी। 

दरअसल पिछली बार ग्रुप C और ग्रुप D की दोनों Exam NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाए गए थे, लेकिन इस Exam को लेकर काफी सवाल उठे थे। अबकी बार सरकार ने खुद के स्तर पर तैयारियां की है।

ग्रुप C और ग्रुप D दोनों श्रेणियों के लिए यह Exam होगी। हालांकि, अभी Exam की Date तय नहीं की गई हैं, लेकिन Haryana कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पंजाब एवं Haryana हाईकोर्ट में हल्फनामा भी दिया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच CET की Exam आयोजित की जाएगी। खास बात है कि इस बार सरकार NTA के बजाय खुद Exam कराएगी।

एक बार CET पास करने वाला अभ्यर्थी 3 साल तक भर्ती के लिए पात्र होगा। पर सरकार की तमान कोशिशों के बावजूद ग्रुप सी की CET 2022 में और ग्रुप डी की 2023 में हुई। इसके बाद अभ्यर्थियों को नई Exam का इंतजार है। Haryana कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच में Exam की तैयारी है।

WhatsApp Group Join Now