home page

हरियाणा के सिरसा बिजली निगम कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई 27 को

 | 
Hearing of complaints in Sirsa Electricity Corporation office of Haryana on 27th
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आगामी 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एक्सईएन ओपी सब अर्बन डिवीजन कार्यालय सिरसा में की जाएगी।

 जानकारी देते हुए एक्सईएन एमएल सुखीजा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए निगम प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रार भ किये गये हैं, ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाया जा सके। 

इसी कड़ी में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 27 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एक्सईएन ओपी सर्ब अर्बन डिवीजन कार्यालय सिरसा में की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मु यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज स बधित बिजली आपूर्ति में बाधा, खराब मीटर को बदलने में देरी की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दण्डत तथा जुर्माना और दुर्घटनाओं से स बधित मामलों की सुनवाई नहीं की जायेगी। 

उन्होंने डिवीजन के अंतर्गत (अर्द्ध शहरी, रानियां, ऐलनाबाद, जीवननगर, नाथूसरी चौपटा) बिजली उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे अपनी शिकायत के लिए कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्या का निवारण करवाएं या 01666-238436 पर संपर्क कर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हंै।

WhatsApp Group Join Now