home page

हरियाणा के सिरसा में श्री खाटू श्याम धाम में वार्षिक महोत्सव में श्याम भक्तों द्वारा अपने हाथों से रथ खींचना रहेगा आकर्षण का केंद्र, इस दिन होगा महोत्सव

 | 
In the annual festival at Shri Khatu Shyam Dham in Sirsa, Haryana, pulling of chariots by Shyam devotees with their own hands will be the center of attraction, the festival will be held on this day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्रीखाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से 5 फरवरी से 9 फरवरी तक 17वां स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 

मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि इस पांच दिवसीय महोत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित अनेक झांकियां सजाई जाएंगी। उत्सव 5 फरवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा। सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता करेंगे। 5 फरवरी को दोपहर एक बजे गणेश पूजन, ध्वजा पूजन व महिला मंडल द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ-साथ चाट की स्टॉलें लगाई जाएगी। 6 फरवरी को बाबा श्याम का नगर भ्रमण दोपहर 12.30 बजे अनाज मंडी से प्रारंभ होगा। 

शोभा यात्रा में शामिल रतन जड़ित श्री श्यामरथ को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचकर बाबा को नगर भ्रमण करवाएंगे। इस शोभा यात्रा में बाबा के 751 ध्वज यात्री बाबा के रथ के साथ चलेंगे। शोभा यात्रा में बैंड बाजे, गुजराती डांडिया गरबा, शहनाई वादक, और भजनों की अमृत वर्षा करते हुए बाजार से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। मंदिर परिसर में 7 फरवरी की शाम 8 बजे श्रीश्याम मंडप में श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया जाएगा और भजनामृत वर्षा होगी। कोलकाता के फूलों से बाबा का सिंगार किया जाएगा। इस अवसर पर छप्पन भोग, अखंड ज्योत, आतिशबाजी की जाएगी। इस अवसर पर कलकता से पधारे संजू शर्मा व चैतन्य दाधीच चंग धमाल प्रस्तुति से बाबा की पावन महिमा का गुणगान करेंगे। 8 फरवरी एकादशी को मंदिर प्रांगण शाम 9 बजे जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें खलीलाबाद से पधारे हरमिंदर सिंह रोमी अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करेंगे। 9 फरवरी की प्रात: द्वादशी को बाबा की अलौकिक ज्योत व प्रसाद वितरण होगा। इसी उपलक्ष्य में भंडारा भी लगाया जाएगा।