रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला, आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक, हावडा- खातीपुरा-हावडा साप्ताहिक एवं आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. ट्रेन संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.08.24 से 25.08.24 तक (04 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.08.24 से 26.08.24 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. ट्रेन संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.08.24 से 28.08.24 (04 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.24 से 29.08.24 (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
3. ट्रेन संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 03.08.24 से 31.08.24 तक (05 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 04.08.24 से 01.09.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 01.08.24 से 29.08.24 तक (05 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 02.08.24 से 30.08.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. ट्रेन संख्या 03007/03008, हावडा- खातीपुरा-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावडा से दिनांक 06.10.24 से 24.11.24 तक (08 ट्रिप) एवं खातीपुरा से दिनांक 08.10.24 से 26.11.24 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6. ट्रेन संख्या 03509/03510, आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में आसनसोल से दिनांक 01.10.24 से 26.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं खातीपुरा से दिनांक 02.10.24 से 27.11.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोट:- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्व वत् रहेंगे।