सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने दी पहलगाव में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

 | 
सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने दी पहलगाव में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर अन्धाधुन्ध गोलीबारी कर किए गए नरसंहार की कड़ी आलोचना की तथा भारत सरकार से ऐसे मानवता के हत्यारों को ढूंढ निकाल कर कड़ा दंड देने बारे आग्रह किया है। श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार ने इस शर्मनाक एवं दिल दहलाने वाले कांड में मारे गए सभी लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। 


इस अवसर पर विनय शर्मा, रमेश बंसल, संजय फडिया, सतीश गोयल, संजय गोयल, संजय शर्मा, सुरेश फडिया, ज्ञान जिंदल, राजेंद्र गोयल, सुनील तायल, संजीव मेहता, अमन शर्मा, राकेश ग्रोवर, रमेश ग्रोवर, जोगिंदर पाल, संजीव डोडा, प्रेम बंसल, अमित गोयल, अशोक खुराना, गुनी रावड़ा, संजीव जिंदल, केशव गोयल, जोगिंदर नागपाल, धर्मपाल मेहता, कपिल हिसारिया, राजीव जिंदल, आशीष टुटेजा, विनीत तेलंगा, दीपक गोयल, संदीप मित्तल, प्रमोद बांसल, भारत भूषण गोयल, ऋषि हिसारिया, महेश फडिया, संदीप मित्तल, विनीत सचदेवा, महेश रिलन, संजीव धनुका, वजीरचंद नारंग, दिनेश वर्मा आदि उपस्थित थे।