home page

सिरसा पुलिस ने आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश के बहाने व्हाट्सएप पर लिंक भेज लाखों रुपये का चूना लगाने वाले युवक को जयपुर से किया काबू

 | 
Sirsa police arrested a youth from Jaipur who duped people of lakhs of rupees by sending links on WhatsApp on the pretext of investing in IPO and share market
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के एसपी डॉ.मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला की साइबर थाना पुलिस ने जांच के दौरान 5 लाख 26 हजार रूपए की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को जोतवाड़ा जयपुर, राजस्थान से काबू कर लिया है । 


 साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा निवासी तविंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 15 फरवरी 2024 को अज्ञात नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसमें आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया जा रहा था । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति शेयर मार्केट में पैसे लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने के झांसे में आकर आईपीओ खरीदने के लिए शेयर मार्केट में पैसे लगाने शुरू कर दिए । 

इस दौरान पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में लगाए गए पैसे से चार गुना ज्यादा लाभ दिखाई देने लगा। उन्होंने बताया कि लाभ की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति ने और ज्यादा इनवेस्टमेंट करनी शुरू कर दी । कुछ समय बाद पीड़ित व्यक्ति ने लाभ ज्यादा होने के चलते पैसे वापस निकालने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूर्ण रूप से बंद हो चुका था । साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि जब तक पीड़ित व्यक्ति को एहसास हुआ की तब तक वह 5 लाख 26 की राशि इन्वेस्टमेंट कर चुका था । पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर साइबर थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल खान पुत्र मायुनूदीन निवासी संजय नगर जोतवाड़ा, जयपुर राजस्थान से काबू कर लिया । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति साइबर ठगी के इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।