5 दिन बाद इन राशि वालों की किस्मत का तारा चमकाएगा इस ग्रह का गोचर

mahendra india news, new delhi
आने वाला समय कई राशि वालों के लिए अच्छा माना जाना जा रहा है। इससे कई व्यक्तियों के भविष्य में उजाला होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु-केतु मायावी ग्रह माने जाते हैं, राहु-केतु जब भी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है। ऐसा नहीं है कि राहु-केतु का परिवर्तन सिर्फ अशुभ प्रभाव ही डालता है। कई बार यह ग्रह अपनी चाल बदलकर कुछ राशियों की भाग्य का तारा चमका देते हैं।
राहु-केतु गोचर करके राजयोग जैसा सुख प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि राहु-केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन कर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। 18 माह बाद राहु आपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, ऐसे में राहु का यह गोचर कुछ राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
तुला राशि
आपको बता दें कि इस राशि में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुला राशि वालों के लिए यह समय बहुत अनुकूल और शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। राहु गोचर के बाद तुला राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। इससे जिंदगी में हर तरफ फायदा ही लाभ नजर आएगा। व्यापार में इन राशि वालों को जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा।
वृश्चिक राशि
आपको बता दें कि इस राशि के भाग्य खुलने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय बहुत शुभ रहने वाला है। राहु गोचर के बाद धन लाभ के भी कई अवसर मिलेंगे. जरूर कार्यों में सफलता हासिल करेंगे. सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी। आकस्मिक धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं। व्यापार में जबरदस्त फायदा होगा।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। राहु गोचर के परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आएगी। वैवाहिक जिंदगी में खुशियां आएंगी। जॉब में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते नजर आ रहे हैं। बैंक बैलेंस बढ़ेगा, घर परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा।