IPL 2025 : दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान ऐसा रहेगा मौसम, जानिए कैसा रहेगा मौसम

विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आज सोमवार यानि 24 मार्च को आईपीएल 2025 का दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। मुकाबले को लेकर दोनों टीम अपनी जीत को लेकर दमखम दिखाने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
मौसम पूर्वानुमान
दोनों टीमों के बीच मुकाबलें के दौरान विशाखापट्टनम में मौसम खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है। दिन के वक्त हल्की-फुल्की बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन तेज धूप खिलाड़ियों को चुनौती दे सकती है। यहां पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगा, इससे मैदान पर खिलाड़ियों को गर्मी महसूस होगी। दक्षिण-पूर्वी हवाएँ 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी, जो गेंदबाजों के लिए थोड़ी सहायता करेगी। मुकाबले के दौरान विशाखापट्टनम में बरसात की उम्मीद नहीं है।
इसी के साथ ही यहां पर शाम होते-होते मौसम सुहावना हो जाएगा, इससे खिलाड़ियों और दर्शकों को राहत मिलेगी। तापमान थोड़ा कम होकर अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री तक पहुंच जाएगा, और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। हल्की ठंडी हवाएँ 8-12 किलोमीट की गति से चलेगी। जो मैच के रोमांच को बढ़ाने का काम करेंगी। सबसे अच्छी बात यह है कि बरसात की कोई उम्मीद नहीं है, यानी दर्शक बिना किसी खलल के पूरे 40 ओवर का लुत्फ उठा सकेंगे।
पिच रिपोर्ट और मैच की उम्मीदें
विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम का मौसम पूरी तरह से क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श रहेगा। रात्रि के वक्तहल्की ठंडक रहेगी, इससे खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। चूंकि बरसात की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए मुकाबला बिना किसी रुकावट के संपन्न होने की संभावना है। हल्की हवाएं जरूर बहेंगी, लेकिन यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के प्रदर्शन को अधिक प्रभावित नहीं करेंगी।