हरियाणा में मेरठ जैसा हत्याकांड: पति को पहले उतारा मौत के घाट, इसके बाद यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर शव को...

हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में भिवानी जिले से सामने आई है। यहां पर राजमेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी आए दिन वारदात सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नया मामला हरियाणा के भिवानी से है। यहां पर महिला के सिर पर यूट्यूब और इंस्टा पर रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव दिनोद रोड गंदे नाले में फेंक दिया।
आपको बता दें कि हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने पति का मार्डर करने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि प्रेमी को फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का गुनाह भी कबूल लिया है।
जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 साल के प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से शादी हुई थी। प्रवीण का 6 वर्ष काा बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। क्योंकि रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर के साथ डेढ़ वर्ष से संपर्क में है।
।
आशंका जताई कि उसके बेटे का मर्डर किया गयाी है। सुभाष ने बताया कि 25 मार्च को रवीना घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा हुआ था। रात्रि को प्रवीण घर था, लेकिन सुबह वह नहीं मिला। बेटे के बारे में जब पुत्रवधू से पूछा तो उसने प्रवीण के लापता होने पर अनभिज्ञता जताई। 28 मार्च को उसका शव दिनोद रोड पर गंदे नाले में मिला।
ऐसे खुला राज
प्रवीण के स्वजनों ने घर से निकलने वाले सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज उस दिन की निकलाई। इसमें हत्या वाली देर रात्रि करीबन 2 से ढाई बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला व्यक्ति उसके प्रवीण को कपड़े में बेसुध हालत में लपेटकर ले जाते हुए दिखा। इसके बाद तो स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद दोनों को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस के सामने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का राज उगल डाला।
नरेंद्र कुमार एसएचओ सदर पुलिस थाना भिवानी ने बताया कि पुलिस ने स्वजनों के शक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रवीण की पत्नी रवीना और युवक सुरेश से पूछताछ की, इसके बाद तो प्रवीण की हत्या की बात कबूल कर ली। रवीना और सुरेश के खिलाफ मर्डर का केस मामला दर्ज कर लिया है। रवीना को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेजा गया है जबकि सुरेश को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं।