home page

Bhojpuri Romantic Song: खेतो के बीच काजल राघवानी और खेसारी लाल ने किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो देख छुट जाएंगे पसीने

 | 
 Bhojpuri Hit Song: काजल राघवानी का हुस्न देख बेकाबू हुए खेसारी लाल, सरेआम किया Kiss, देखें वीडियो  

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजवुड की सबसे खूबसूरत और सबसे दमदार हीरोइनों में से हैं। वह अपनी सादगी से फैंस को अपना दीवाना बना देती है। फिल्‍मों में काजल राघवानी की जोड़ी को सबसे अध‍िक खेसारी लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है। 

दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट रोमांटिक फिल्‍में और गाने दिए हैं। एक ऐसा ही खूबसूरत और प्‍यार में डूबा हुआ गाना है 'ऐसे जानी रूपवा निहारा ऐ बलम', जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री आपका दिल लूट लेगी।

यूट्यूब पर 'एसआरके म्‍यूजिक' चैनल ने 2018 में काजल राघवानी और खेसारी के इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। इस गाने की दीवानगी इस कदर है कि अब तक इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

काजल राघवानी और खेसारी का ये गाना बेहद रोमांटिक है। बता दें कि 'मैं सहरा बांध के आऊंगा' फिल्‍म में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के अलावा प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, आनंद मोहन और गोपाल राय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्‍म की कहानी में राजू नाम का लड़का है, जिसके तीन कुंवारे भाई हैं। राजू को पूजा नाम की लड़की से प्‍यार हो जाता है। लेकिन जाति अलग होने के कारण उसे अपने प्‍यार को पाने के लिए समाज के दुश्‍मनों से लड़ना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now