Muskan Baby Dance: डांस करते समय दुपट्टा हटाकर मुस्कान बेबी ने लगा दी आग, हुस्न देख दीवाने हुए दर्शक, देखें वीडियो
| Jun 27, 2024, 17:49 IST
इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने जाटनी का प्यार नाम के हरियाणवी गाने पर गजब के ठुमके लगाए हैं और एक्सप्रेशंस भी उतने ही किलर दिए हैं। वीडियो में मुस्कान बेबी ने सफेद रंग का टाइट सलवार सूट पहन रखा है और नीले हरे रंग का दुपट्टा डाल रखा है।
इस दौरान उनके बाल खुले हुए हैं और डार्क लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने एकदम लोगों को घायल कर देने वाली अदाएं दिखाई हैं। बता दें कि इस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट चैनल पर शेयर किया गया है, दर्शक मुस्कान बेबी के डांस को खूब पसंद कर रहे है।




















