home page

Muskan Baby Dance: डांस करते समय दुपट्टा हटाकर मुस्कान बेबी ने लगा दी आग, हुस्न देख दीवाने हुए दर्शक, देखें वीडियो

 | 
 Muskan Baby Dance: डांस करते समय दुपट्टा हटाकर मुस्कान बेबी ने लगा दी आग, हुस्न देख दीवाने हुए दर्शक, देखें वीडियो
Muskan Baby Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती है। इसी बीच मुस्‍कान बेबी का एक पुराना डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने जाटनी का प्यार नाम के हरियाणवी गाने पर गजब के ठुमके लगाए हैं और एक्सप्रेशंस भी उतने ही किलर दिए हैं। वीडियो में मुस्कान बेबी ने सफेद रंग का टाइट सलवार सूट पहन रखा है और नीले हरे रंग का दुपट्टा डाल रखा है।

इस दौरान उनके बाल खुले हुए हैं और डार्क लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने एकदम लोगों को घायल कर देने वाली अदाएं दिखाई हैं। बता दें कि इस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट चैनल पर शेयर किया गया है, दर्शक मुस्कान बेबी के डांस को खूब पसंद कर रहे है।