DELHI के CM केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा नया CM, सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ये 5 नेता
देश की बड़ी खबरों में दिल्ली से हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है, केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली में आप आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी छोड़ दूंगा. चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, मेरी जगह कोई और मुख्यमंत्री होगा. इसके बाद प्रश्र उठने लगा है कि DELHI का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
मनीष सिसोदिया नहीं बनेंगे CM
आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफा किया है कि दिल्ली में कोई नया सीएम बनेगा, जिसका निर्णय विधायक दल की बैठक में कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने ये भी कहा कि चुनाव होने तक उनके साथ ही मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं ग्रहण करेंगे. यानी इससे साफ हो गया है कि मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे.
CM की कुर्सी के लिए ये 5 नाम
DELHI के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली CM की रेस में सबसे आगे नाम राखी बिड़ला का है, राखी बिड़ला SC चेहरा हैं और पिछड़े वर्ग को ध्यान रखते हुए उन्हें कुर्सी सौंपी जा सकती है। इसी के साथ ही DELHI सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना का हो सकता है। इसी के साथ ही बता दें कि CM की रेस में तीसरा नाम सौरभ भारद्वाज का चल रहा है, जो पार्टी के प्रवक्ता हैं और केजरीवाल के जेल जाने के बाद सरकार का काम संभाला।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि कैलाश गहलोत भी हो सकते हैं। जो दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री हैं. इसी के साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम है। भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर दावा कर रही है कि केजरीवाल अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं।
इन 6 शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
आपको बता दें कि CM अरविंद केजरीवाल को 6 शर्तों पर जमानत मिली है. इसके तहत केजरीवाल CM कार्यालय नहीं जा सकेंगे, किसी भी सरकारी फाइल पर साइन नहीं करेंगे, केस से जुड़ा कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे, 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा. जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे,