कुंभ में शामिल होने आने वाले लोगों को मिलेगा फायदा, मेरठ से प्रयागराज का सफर महज होगा 6 घंटे में
देश भर में सड़कों का जाल बिछ रहा है। इस के साथ नये एक्सप्रेस वे हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेस बनने से अब समय की बचत हो रही है। इससे आमजन को फायदा मिल रहा है। इसी कड़ी में मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।
इस कड़ी में बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे से आगरा-लखनऊ को जोड़ने के लिए बनने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का रूट फाइनल हो गया है। यह लिंक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होगा। यह हरदोई के कौसया गांव पर समाप्त होगा। इसकी लंबाई करीबन 92 किलोमीटर होगी। इसके बन जाने से मेरठ से प्रयागराज के साथ-साथ लखनऊ और पूर्वांचल के अन्य जिलों में आने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि इससे कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
आपको बता दें कि लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा ने शासन को 3 रूट का प्रस्ताव दिया था। इसमें 92 किमी के सबसे छोटे रूट को शासन ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यूपीडा अधिकारियों के अनुसार, जल्द लिंक एक्सप्रेस-वे की बिडिंग शुरू होगी। प्रदेश सरकार की स्कीम मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे को कुंभ से पहले शुरू करने की है।
मेरठ से प्रयागराज का सफर महज 6 घंटे में
आपको बता दें कि साल 2025 से पहले मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू हो होगा। इससे लोगों को समय बचत के साथ काफी फायदा मिलेगा। अभी तक इस सफर में 10 से 12 घंटे का वक्त लगता है। मगर अब इस पर मात्र 6 घंटे का समय लगेगा। इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने से राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों से कुंभ में शामिल होने आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष दिसंबर तक इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा।