सीडीएलयू सिरसा में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रूपावास के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

हरियाणा, सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रूपावास के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों की देखरेख में विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया।
यूकोप के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने बताया कि नेशनल शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल उनकी सोच को विस्तृत करता है, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा और व्यावसायिक अवसरों के प्रति जागरूक भी करता है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए निरंतर ऐसे प्रयास करता रहता है।
यूकोप के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल विकसित होता है। सहायक कुलसचिव डॉ. ओमदा कुमार ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास विद्यार्थियों को उचित शैक्षणिक चुनाव और उनके भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कैडेट कोर केंद्र, हर्बल पार्क, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भवन में स्थित यूएसजीएस कंप्यूटर लैब, फ़ैशन डिज़ाइन लैब और विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का दौरा किया। इस अवसर पर यूकोप के कर्मचारी रामेश्वरी, सुरेंद्र और हंसराज ने भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।