home page

Haryana Elections: हरियाणा में इस तारीख को जारी हो सकती है BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, दो दिन चलेगा मंथन

 | 
 Haryana Elections: हरियाणा में इस तारीख को जारी हो सकती है BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, दो दिन चलेगा मंथन

Haryana Assembly Elections: Vidhansabha Election में Candidates की चयन प्रक्रिया को BJP ने आगे बढ़ा दिया है। शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन गुरुग्राम स्थित BJP कार्यालय में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठकें होंगी।

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में CM Saini सहित 21 वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कमेटी प्रदेश में Vidhansabha की सभी 90 सीटों पर संभावित Candidates के नामों पर विचार-विमर्श करेगी।

प्रदेश BJP द्वारा सभी 90 हलकों को लेकर Survey भी करवाया गया है। इतना ही नहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर जिलों में भेजा गया था। इन पर्यवेक्षकों ने सभी हलकों में संभावित तीन से चार उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी भी की थी। पर्यवेक्षकों ने संभावित चेहरों के नाम को लेकर पेटियों में पर्चियां डलवाई थी। इन पर्चियों के हिसाब से पार्टी द्वारा सभी हलकों की Report तैयार की जा चुकी है।

इलेक्शन कमेटी की बैठक में रायशुमारी Report के अलावा Survey Report का मिलान किया जाएगा। इसी हिसाब से सभी हलकों के लिए संभावित Candidates के नाम के पैनल तैयार होंगे। फिर ये पैनल केंद्रीय Election समिति के पास भेजे जाएंगे। 

माना जा रहा है कि Election समिति की बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरियाणा में Election के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देव, BJP के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया व सह-प्रभारी सुरेंद्र पूनिया भी भाग ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

CM Saini, पूर्व CM व केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर, BJP संसदीय बोर्ड की सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व कृषि मंत्री व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, Vidhansabha स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई सदस्यों के रूप में शामिल हैं।

कमेटी के सदस्यों के रूप में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी तथा पटौदी MLA व पार्टी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता भी बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक दो दिन इसीलिए चलेगी ताकि सभी 90 हलकों पर विचार-विमर्श करके पैनल तैयार किए जा सकें।

25 को केंद्रीय Election समिति की बैठक

वहीं दूसरी ओर, BJP की केंद्रीय Election समिति की बैठक भी 25 अगस्त को नई दिल्ली में तय हो गई है। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के Candidates पर भी चर्चा होगी। 

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कभी भी हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है। पहली लिस्ट में दो दर्जन के आसपास उम्मीदवार हो सकते हैं।

Ticket दावेदार लगा रहे चक्कर

BJP Ticket पर Election लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता उम्मीदवारी को लेकर नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। कई नेताओं ने पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में ही डेरा डाला हुआ है। वे वहां रहकर BJP के केंद्रीय नेताओं के अलावा संघ मुख्यालय की परिक्रमा करके अपनी Ticket के जुगाड़ में लगे हैं। हालांकि Election प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की ओर से उन्हें दो-टूक कहा जा रहा है कि जिताऊ और मजबूत चेहरों को ही पार्टी Ticket देगी।