home page

हरियाणा में दस साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच कर मार डाला, चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन

 | 
In Haryana, a ten year old child was torn to death by dogs, the young man's neck was cut with a Chinese manja.
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में दस साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच कर मार डाला। वहीं दूसरी घटना में चाइनीज मांझे से बाइक पर बैठक युवक की गर्दन कट गई। करनाल के अंदर बसंत पंचमी पर कटी पतंग को उठाने गए 10 वर्ष के बच्चे को कुत्तों ने नोंच नोंच कर मार डाला। स्वजनों अपने बच्चे की तलाश शुरू की। इसके बाद जब बच्चे को ढूंढते हुए खेत में पहुंचे तो वहां बच्चा दमतोड़ चुका था और कुत्ते उसे नोच रहे थे। इसकी सूचना घरौंडा थाना पुलिस को दी गई। 


इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। मृतक बच्चा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।


ग्रामीणों के मुताबिक बिहार निवासी दलीप अपने स्वजनों के साथ गांव में ही रहता है। उसके पास एक बेटा और दो बेटियां थी। उसका इकलौता बेटा आदित्य रविवार को शाम पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान पतंग कटकर पास ही गेहूं के खेतों में गिर गई। इसके बाद बच्चा पतंग के पीछे दौड़ता हुआ खेत में चला गया। वहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और नोच नोच कर मार डाला। 


इसके बाद दूसरी ओर दलीप की पत्नी बेटे को ढूंढ रही थी। जब कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी तो दलीप और उसका परिवार खेतों की दौड़ा। वहां देखा कि उसके बेटे को कुत्ते नोच रहे हैं और लहूलुहान अवस्था में उसका दस वर्ष का बेटा भूमि पर पड़ा था।

इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया और बेटे को उठाया लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। यह देख बच्चे की मां बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी खेत में पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

WhatsApp Group Join Now

दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि बच्चे को कुत्तों ने नोंचा है। इसकी जांच की जा रही है। - 

चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन 
वहीं दूसरी घटना अंबाला जिले से हैं। जहां प्रतिबंधित चाइनीज डोर में उलझकर बाइक सवार पंजाब के मलोट निवासी अमर कुमार की गर्दन कट गई। यह हादसा छावनी के नन्हेड़ा पुल पर दोपहर 3 बजे हुआ। डोर में उलझने के कारण खून में लथपथ अमर को तुरंत उपचार के लिए छावनी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।, जहां उसकी गर्दन पर 7 टांके आए। जबकि बाइक चला रहा नन्हेड़ा निवासी तरुण हेलमेट डला होने के कारण बाल-बाल बच गया।