सिरसा सीडीएलयू में पंजाबी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मातृभाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पंजाबी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रणजीत कौर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मातृभाषा से संबंधित जागरूकता पैदा करने के लिए क्विज प्रतियोगिता करवाई गई करवाए गए। निर्णायक की भूमिका पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, सीडीएलयू सिरसा के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने निभाई। मंच का संचालन विभाग के प्राध्यापक गुरसाहिब सिंह द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पंजाबी विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुकाबले के परिणाम इस प्रकार है : क्विज मुकाबले में एम.ए भाग दूसरे के विद्यार्थी नवजोत, मनीषा व हरदीप ने पहला स्थान, एम.ए. भाग एक के विद्यार्थी सुखप्रीत कौर, ज्योति व अंजू ने दूसरा स्थान तथा एम.ए. भाग 2 के विद्यार्थी अनीता, हर्ष व शीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ हरदेव सिंह व डॉ चरणजीत कौर उपस्थित रहे।